Finnable Credit App: Finnable Credit से लोन कैसे लें, संपूर्ण प्रकिया

Finnable Credit App: Finnable Credit से लोन कैसे लें, संपूर्ण प्रकिया

Finnable Credit App: Finnable Credit से लोन कैसे लें, संपूर्ण प्रकिया

Finnable Credit App

आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बिना क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपको लोन देती है। हम बात कर रहे हैं फिनेबल क्रेडिट ऐप के बारे में जिससे आप कम ब्याज दरों पर अच्छी लोन राशि से प्राप्त कर सकते हैं।

हम अपने इस आर्टिकल में आपको Finnable Credit App से जुड़ी जानकारी जैसे कि फिनेबल क्रेडिट ऐप क्या है, लाभ और विशेषताएँ लोन लेने के लिए पात्रता और आवश्यक दस्तावेज के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं। जिसके बाद आप बहुत आसानी से इस एप्लीकेशन से लोन के राशि को प्राप्त कर सकते हैं।

Finnable Credit App— Overview

Article Name Finnable Credit App
Article Type Finnable Credit App Review
Loan Amount Upto 10 Lakh
App Name Finnable Credit
Process Online
Official Website https://www.finnable.com/ 

Finnable Credit App के क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ाने वाली एप्लीकेशन है क्योंकि यह आरबीआई और एनबीएफसी से लोन अप्रूव्ड करती है। यह एप्लीकेशन आपको आपकी जरूरत के अनुसार लोन की राशि आपके बैंक खाते में तुरंत ट्रांसफर कर देती है।

यदि हम इस एप्लीकेशन की बात करें तो अब तक गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.0 की रेटिंग प्राप्त की है। यह एप्लीकेशन आपको बहुत कम दस्तावेजों के साथ कुछ ही मिनट में लोन आपके बैंक खाते में भेज देती है। यदि हम इस एप्लीकेशन के ब्याज दर की बात करें तो यह 16% की ब्याज दर वार्षिक रूप से लेती है।

Khatabook App Se Business Loan Kaise Le: खाताबुक ऐप से ₹3 लाख तक का बिजनेस लोन, ऐसे प्राप्त करें

Finnable Credit App के लाभ और विशेषताएँ

• यह एप्लीकेशन अपने यूजर को 50,000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन देता है।

• इस एप्लीकेशन के जरिए 24 घंटे के अंदर अंदर आपके द्वारा दिए गए लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर देती है।

• यह एप्लीकेशन काम क्रेडिट स्कोर वाले यूजर को भी लोन दे देता है।

• Finnable Credit App से यदि आप पर्सनल लोन लेते हैं, तो आपको तीन प्रतिशत प्रोसेसिंग फी भी देनी होती है।

• इस एप्लीकेशन से लोन लेने की प्रक्रिया 100% डिजिटल रूप से होती है।

• यह एप्लीकेशन अभी भारत के केवल 23 शहरों में लोन की राशि उपलब्ध करा रही है।

Finnable Credit App की पात्रता

• इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आप भारतीय मूल निवासी होने चाहिए।

• आवेदन करने वाले की उम्र 21 वर्ष से ज्यादा और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।

• आवेदन करने वाला व्यक्ति यदि महानगर में रह रहा है, तो उसका न्यूनतम वेतन ₹25,000 होना चाहिए।

• इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आवेदन करने वाला 6 महीने से नौकरी कर रहा होना चाहिए।

• इस एप्लीकेशन से यदि आप पहली बार लोन ले रहे हैं, तो आपका सिविल स्कोर 650 से ज्यादा होना चाहिए।

• आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार, उसके बैंक खाता और मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।

Finnable Credit App के लिए जरूरी दस्तावेज

आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, पत्ते का प्रमाण पत्र, सेल्फी फोटो, पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, बैंक खाते की पासबुक, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी

Finnable Credit App से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है ?

• सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर से Finnable Credit App को इंस्टॉल कर लेना है।

• उसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को अपने फोन में ओपन कर लेना है।

• जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेरीफाई करना होता है।

• जब आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाता है, तो आपको नेक्स्ट स्टेप को पूरा करना होता है।

• इसमें आपको अपने आधार नंबर और पैन कार्ड की मदद से अपनी ई केवाईसी को पूरा कर लेना होता है।

• जब आप अपने ई केवाईसी को पूरा कर लेते हैं, तो आपके लिए लोन एलिजिबिलिटी खुलकर आ जाती है।

• फिर आपको अपने अनुसार लोन एलिजिबिलिटी को सेलेक्ट करके अन्य प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।

• उसके बाद आपको EMI को अपने अनुसार सेलेक्ट कर लेना होता है।

• अब आपको अपने बैंक खाते को जोड़ देना है, जिसमें आप पर्सनल लोन की राशि लेना चाहते हैं।

• फिर कुछ ही समय में ऐप के द्वारा लोन की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाती है।

• इस तरह से आप इस एप्लीकेशन से बहुत आसानी से कुछ घंटे में लोन की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

Home Credit Loan Kaise Le: होम क्रेडिट से लोन कैसे ले, जानिए पूरी प्रकिया

SOME IMPORTANT LINK

Finnable Credit App
Click Here
Official Page Click Here
Home Page Click Here
WhatsApp Group Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top